Date/Time
14 सितम्बर सोमवार , 2020
सुबह 10 बजे से
Event Title
सादर नमस्कार,
अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि श्री धनराजजी श्रीचंदजी बदामिया कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, वरकाणा के द्वारा 14 सितम्बर, सोमवार को सुबह 10.00 बजे, हिन्दी दिवस 2020 के निमित्त काव्य सरिता संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे श्री लालाराम जी प्रजापत (अतिरिक्त जिलाशिक्षा अधिकारी , सयुक्त निदेशक कार्यालय पाली) होंगे।
महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ भाग लेंगे।
वेबिनार के संचालन का लिंक
Join Zoom Meeting
https://zoom.us/j/9606606238?pwd=Z3I2OUc4VWxZMm9vL3BIWFJkWUZHZz09
Meeting ID: 960 660 6238
Passcode: PavDQ7
पंजीकरण फॉर्म ।
https://forms.gle/k8WxLWyRFcKHXtm86
पंजीकृत प्रतिभागियों को ही आयोजन में प्रस्तुति देने का अवसर दिया जायेगा जिसकी सूचना पंजीकृत ई-मेल अथवा मोबाइल के द्वारा भेजा जाएगा।
कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए कृपया अपना लॉगिन सुबह 09.50 पर सुनिश्चित करें ।
5th Sept. 2020
10 AM ONWARDS
INTERDISCIPLINARY WEBINAR
On “ROLE OF TEACHER : IN ALL ROUND DEVELOPMENT OF CHILDREN “
Registration are open till 3rd September 2 pm.