श्री धनराज जी श्रीचंद जी बदामिया कॉलेज में नवरात्रि पर्व का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्त्व समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में संस्था सचिव श्री रमेश आर. जैन , सह सचिव श्री विजय सुराणा , कोषाध्यक्ष श्री मुकेश भंडारी , संस्था के सी. ई .ओ. श्री अनिल कोठारी ,कॉलेज के प्राचार्य श्री सचेन्द्र बोहरा एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमिता भंडारी मंच पर उपस्थित रहे । समारोह में मंच संचालन श्रीमती यशोदा परिहार एवं श्रीमती लीना वैष्णव ने किया ।उपस्थित अतिथियों ने नवरात्रि पर्व का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व पर अपने विचार प्रकट किए । इस पर्व पर संस्था के अध्यक्ष श्री खूबी लाल जी राठौड़ ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।