एस.डी.एस. बदामिया कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन किया गया लेकिन इस वर्ष बदामिया कॉलेज की ओर से ओजोन दिवस पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के 5 महाविद्यालयों ने भाग लिया। सर्वप्रथम महाविद्यालय में ओजोन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अतिथिगण ने अपने विचार रखे। संस्थान के सचिव श्री रमेश आर. जैन ने बताया कि ओजोन परत को सुरक्षित रखने में भारतीय संस्कृति महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। रानी तहसील के एस.डी.एम. श्री रवि कांत जी ने ओजोन दिवस मनाने की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। सहायक आचार्य श्री चेतन जानी ने ओजोन गैस की पृथ्वी को क्या आवश्यकता है इस संदर्भ में विचार प्रकट किए। मंच संचालन जय प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया। महाविद्यालय की ओर से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बदामिया कॉलेज वरकाणा ने प्रथम, आशापुरा कॉलेज सादड़ी ने दितीय तथा क्षेत्रपाल कॉलेज देसूरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग में बदामिया कॉलेज प्रथम, विद्यावाडी कॉलेज खीमेल द्वितीय एवं आशापुरा कॉलेज सादड़ी तृतीय स्थान पर रहा और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राघव कॉलेज खिवाड़ा प्रथम, बदामिया कॉलेज द्वितीय, क्षेत्रपाल कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पारितोषिक वितरण प्राचार्य श्री सचेंद्र बोहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र पाली के सदस्य सोनी जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सहायक आचार्य एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। अध्यक्ष श्री खूबी लाल जी राठौड़,सचिव विजय सुराणा, कोषाध्यक्ष मुकेश भंडारी एवं अंग्रेजी माध्यम प्राचार्य श्रीमति अमिता भंडारी ने ओजोन दिवस के आयोजन के लिए अपनी ओर से आभार प्रकट किया।