वरकाणा, [16/04/2025] — श्री धनराजजी श्रीचंदजी बदामिया कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज वरकाणा के परिसर में आज अग्नि सेफ्टी सोल्यूशन द्वारा फायर सेफ्टी पर एक दिवसीय वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्टाफ को आग से बचाव के तरीकों की जानकारी देना था।
वर्कशॉप का संचालन श्रीमान मनोज जी (इंचार्ज) की देखरेख में किया गया, जबकि प्रशिक्षण की जिम्मेदारी अग्नि सेफ्टी सोल्यूशन के प्रशिक्षक श्रीमान किशन जी ने संभाली। उन्होंने प्रतिभागियों को थ्योरीटिकल (सैद्धांतिक) और प्रैक्टिकल (व्यवहारिक) दोनों ही तरीकों से फायर सेफ्टी के उपायों की जानकारी दी।
प्रशिक्षण सत्र में फायर अलार्म, अग्निशामक यंत्रों के प्रकार, उनके उपयोग की विधि, और आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए प्रैक्टिकल डेमो में भी भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सन्देग बोहरा ने अग्नि सेफ्टी सोल्यूशन टीम का आभार प्रकट किया और भविष्य में इस प्रकार की और जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करने की योजना की जानकारी दी।
इस सफल कार्यशाला के संचालन के लिए संस्था अध्यक्ष श्रीमान बाबूलालजी मंडलेसा, सचिव श्रीमान भरत जी परमार, और संस्था प्राचार्य डॉ. संदेग बोहरा ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की और इसे कॉलेज के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।



