श्री धनराजजी श्रीचंद जी बदामिया कॉलेज में 24 अगस्त 2024 को सुबह छात्र छात्राओं द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विशेष तैयारियां की थीं। आयोजन के तहत, प्रमुख आकर्षण दही हांडी फोड़ने की परंपरा थी, जिसमें छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
महाविद्यालय के प्रांगण में दो बड़ी दही हांडिया टांगी गई थी, जिसे तोड़ने के लिए छात्र छत्राओं की टीम ने कई घंटे की मेहनत की। समूह में विभाजित होकर छात्रों ने एक-दूसरे को सहारा देते हुए, एक श्रृंखला बनाकर दही हांडी को तोड़ा। इस आयोजन ने सामूहिक प्रयास और टीमवर्क के महत्व को दर्शाया।
इसके साथ ही, महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें भजन व नृत्य शामिल थे। इन कार्यक्रमों ने वातावरण को जीवंत और उत्साही बना दिया। महाविद्यालय के शिक्षकों और प्रशासन ने इस आयोजन की सराहना की और इसे विद्यार्थियों के सामूहिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू माना।
संस्था अध्यक्ष बाबूलालजी मंडलेसा, सचिव भरत जी परमार, संस्था प्राचार्य डॉ. सचेंद्र बोहरा व अंग्रेजी माध्यम प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमिता भंडारी ने विद्यार्थियों की मेहनत और उत्साह की तारीफ की। इस तरह के आयोजनों से महाविद्यालय का सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन और भी समृद्ध होता है।