आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि गोड़वाड क्षेत्र का अग्रणी संस्थान एस.पी.जे.वी. वरकाणा संस्था द्वारा कोरोना महामारी के समय में वiहन सुविधाओं की कमी के कारण संस्थान विजिट के लिए नि:शुल्क बस सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, सत्र 2020-21 से महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस दौरान आप सभी (नवीन प्रवेशार्थी, माता- पिता, संरक्षक तथा सहपाठी) कॉलेज कैंपस का विजिट कर, अपना प्रवेश सुनिश्चित करावे, जिससे आप प्रवेश प्रक्रिया से वंचित न रहें।