उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर के विशेषज्ञ फैकल्टी ने कॉलेज में छात्रों को सरकारी नौकरियों के लिए प्रेरित किया

श्री धनराजजी श्रीचंदजी बदामिया कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, वरकाणा में आज उत्कर्ष क्लासेस, जोधपुर की ओर से एक प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्कर्ष क्लासेस के प्रतिष्ठित फैकल्टी श्री दिनेश चौधरी एवं श्री धीरेन्द्र सिंह ने शामिल होकर विद्यार्थियों को विभिन्न सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

सत्र के दौरान श्री दिनेश चौधरी ने अपनी ऊर्जावान और प्रभावशाली स्पीच से विद्यार्थियों में नया जोश और उत्साह जगाया। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन, सही दिशा-निर्देश, एवं अनुशासन के साथ कोई भी विद्यार्थी PSI, CET, LDC, PTI तथा REET जैसी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकता है।

दोनों फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों को आगामी बैचेज़, परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण विषयों तथा तैयारी की रणनीतियों के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने इस सत्र को अत्यंत प्रेरणादायी और लाभदायक बताया।

कॉलेज प्रशासन ने उत्कर्ष क्लासेस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक एवं सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।