आज गुरुवार दिनांक 05/10/2023 को महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्रा नेहा डाबी जो तृतीय वर्ष की नियमित विद्यार्थी है को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत आज पाली बांगर कॉलेज में 2021-22 के तर्ज पर टीवीएस जुपिटर स्कूटी प्राप्त हुई। संस्था अध्यक्ष श्री खूबीलाल जी राठौड़, सचिव श्री रमेश आर. जैन ,सह सचिव श्री विजय जी सुराणा ,कोषाध्यक्ष श्री मुकेश जी भंडारी एवम प्राचार्य डां सचेंद्र बोहरा ने इस मौके पर छात्रा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।